ताजा खबर
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ जून को समन किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी इस मामले झुकेगी नहीं.
सुरजेवाला ने कहा, ''मुद्दों को भटकाने में माहिर मोदी सरकार ने कायराना साज़िश की है. नेशनल हेराल्ड मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने ईडी से समन भेजवाया है. साफ़ है कि तानाशाह डर गया है. साफ़ है कि शासन के सभी मोर्चों पर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए देश को गुमराह कर रहा है.''
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''ये एक इतना ज़्यादा मनगढ़ंत काल्पनिक आरोप है कि एक प्रकार से मज़ाकिया है. सत्तारूढ़ पार्टी अपने हर राजनीतिक विरोधियों को अटैक करती है. यह प्रतिशोध की भावना से किया जा रहा है. 2014-15 से इस मामले में अदालती सुनवाई चल रही है. अब सात साल बाद इसमें ईडी को लाया गया है. जहाँ कोई पैसा नहीं है और प्रॉपर्टी का स्थानांतरण नहीं है, उसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कैसे आया है. एजेएल को मज़बूत करने के लिए उस पर क़र्ज़ को हटाने के लिए उसे इक्विटी में परिवर्तित किया गया. यह काम बिल्कुल वैध है. इससे जो पैसा आया, उससे कर्मचारियों का भुगतान हुआ.'' (bbc.com)


