ताजा खबर

ईडी ने सोनिया-राहुल को भेजा समन
01-Jun-2022 2:35 PM
ईडी ने सोनिया-राहुल को भेजा समन

नई दिल्ली, 1 जून । प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को नेशनल हेरल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठ जून को समन किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी इस मामले झुकेगी नहीं।

सुरजेवाला ने कहा, मुद्दों को भटकाने में माहिर मोदी सरकार ने कायराना साजि़श की है। नेशनल हेरल्ड मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने ईडी से समन भेजवाया है। साफ़ है कि तानाशाह डर गया है। साफ़ है कि शासन के सभी मोर्चों पर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए देश को गुमराह कर रहा है।  (bbc.com)
 


अन्य पोस्ट