ताजा खबर
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 3,851 करोड़ रुपये पर
26-May-2022 8:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 26 मई। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 99.7 प्रतिशत बढ़कर 3,851 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी के अनुसार, घरेलू कारोबार में शानदार प्रदर्शन के कारण उसका लाभ बढ़ा है। साथ ही मुख्य कारोबार क्षेत्रों के प्रदर्शन में सुधार का भी कंपनी के परिणाम पर सकरात्मक असर पड़ा है।
हिंडाल्को ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,928 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान बढ़कर 55,764 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान तिमाही में 40,507 करोड़ रुपये थी। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


