ताजा खबर
बिना पैसे लिए मान्यता नहीं देते संयुक्त संचालक , सीएम बघेल से शिकायत
23-May-2022 12:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई। छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल मेनेजमेंट एसोसिएशन ने लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ संयुक्त संचालक के. कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। एसोसिएशन ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर इनकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता और सचिव मोती जैन ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कुमार बिना पैसे लिए स्कूलों को मान्यता नहीं देते। इन पर कार्रवाई न होने पर एसोसिएशन 26 मई से कार्यालय के सामने गांधी वादी तरीके से प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ संवाददाता ने कुमार से उनके फोन पर संपर्क किया पर आधा घंटे तक काल करने के बाद भी कुमार नो रिप्लाई मोड में ही रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


