ताजा खबर

माता-पिता से कहासुनी पर लड़की ने फांसी लगाकर जान दी, छोटी बहन ने फिनाइल पी ली
23-May-2022 8:29 AM
माता-पिता से कहासुनी पर लड़की ने फांसी लगाकर जान दी, छोटी बहन ने फिनाइल पी ली

नागपुर, 22 मई । महाराष्ट्र के नागपुर में माता-पिता के साथ कहासुनी के बाद 16 साल की एक लड़की ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली और उसे मृत देख स्तब्ध होकर उसकी छोटी बहन ने फिनाइल पी ली जिसे बाद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना मनकपुर थानाक्षेत्र के माधवनगर इलाके में शनिवार को हुई।

पुलिस ने बताया कि इसी साल कक्षा दसवीं की परीक्षा में शामिल हुई साक्षी तिवारी की शनिवार को अपने माता-पिता से कहासुनी हो गयी, जिसके बाद उसने फांसी लगरकर जान दे दी। उसे मृत देख स्तब्ध होकर उसकी छोटी बहन शिवांगी ने फिनाइल पी ली, लेकिन उसके रिश्तेदार उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गये, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि उसे साक्षी का एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने कथित तौर पर कहा है कि वह अपने माता-पिता से मतभेद के चलते अपनी जान दे रही है। इस संबंध में असामयिक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है।(भाषा)


अन्य पोस्ट