ताजा खबर

सरगुजा में गैंगरेप के दो मामले, एक की हत्या दूसरे से लूट, 4 आरोपी गिरफ्तार
22-May-2022 10:14 PM
सरगुजा में गैंगरेप के दो मामले, एक की हत्या दूसरे से लूट, 4 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर, 22 मई। शहर में गैंगरेप की दो वारदातें हुई जिनमें से एक में युवती की गला घोटकर हत्या कर दी गई है। दूसरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक अपचारी बालक है।

जानकारी के मुताबिक मणिपुर चौकी अंबिकापुर से 100 मीटर दूर स्थित सेनेटरी पार्क में एक युवती का अर्धनग्न शव मिला। मौके पर चश्मा चप्पल आदि बरामद हुए। शिनाख्त से पता चला कि यह साहू पारा निवासी अमिता कुजूर का शव है। वह करीब 2 महीने पहले जशपुर से काम की तलाश में यहां पर आई थी और एक रिश्तेदार के घर पर रहती थी। शनिवार शाम को घूमने के लिए घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटी। सुबह उसका शव मिला। मणिपुर चौकी पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में उसके साथ रेप होने की आशंका है। उसका शव अर्धनग्न हालत में पाया गया है।

दूसरी भी झकझोर देने वाली घटना अंबिकापुर में सामने आई है। राजपुर की एक युवती अपने मित्र के साथ उसकी बाइक में घूमने के लिए आई थी और लड़की को डरा धमका कर मणिपुर चौकी के पीछे कुछ युवक ले गए। वहां युवती के साथ रेप किया गया। युवक के पास से रुपए और ब्लूटूथ लूट लिए गए।

इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक अपचारी बालक है।


अन्य पोस्ट