ताजा खबर

राज्य का पहला सरकारी कैंसर हॉस्पिटल बनेगा बिलासपुर में, सीएम ने किया भूमिपूजन
22-May-2022 3:29 PM
राज्य का पहला सरकारी कैंसर हॉस्पिटल बनेगा बिलासपुर में, सीएम ने किया भूमिपूजन

   विधायक शैलेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का माना आभार        

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 मई।
बिलासपुर में राज्य के पहले शासकीय राज्य स्तरीय कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आज किया।

इस मौके पर रायपुर में उनके निवास पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय मौजूद थे। वर्चुअल रूप से जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बिलासपुर के सांसद अरुण साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बिलासपुर ही नहीं प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि कैंसर का उच्च-स्तरीय इलाज बिलासपुर में सर्व सुविधा तरीके से हो सकेगा।

विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर को दी गई इस सुविधा के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

ज्ञात हो कि केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त अनुदान से बिलासपुर के कोनी में यह कैंसर हॉस्पिटल स्थापित होने जा रहा है। यहां पर कैंसर से संबंधित शोध भी होंगे। राज्य स्तरीय कैंसर संस्थान में 100 बिस्तर होंगे साथ ही 20 बिस्तर की आईसीयू यूनिट भी होगी।  


अन्य पोस्ट