ताजा खबर
Google ने भारतीय पहलवान गामा सिंह पर बनाया Doodle
22-May-2022 1:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आज गामा पहलवान की 144वीं जयंती है. इसस मौक़े पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. गामा पहलवान का असली नाम गुलाम मोहम्मद था. जिनका जन्म 1878 में एक कश्मीरी परिवार में हुआ था.
गामा पहलवान की पहलवानी का करियर 50 साल से अधिक का रहा. वो ना केवल भारत में अविजीत रहे बल्कि इंग्लैंड और दूसरे कई यूरोपीय देशों में भी उन्होंने अपने नाम का लोहा मनवाया.
1910 के दौर में लोग उन्हें दुनिया के सबसे ताकतवर शख़्स रूप में परिभाषित करते थे. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


