ताजा खबर

राज ठाकरे ने इस वजह से स्थगित किया अयोध्या दौरा
22-May-2022 1:20 PM
राज ठाकरे ने इस वजह से स्थगित किया अयोध्या दौरा

राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या का दौरा करने वाले थे लेकिन उसे टाल दिया गया है और रविवार को वह पुणे में एक बैठक को संबोधित करने वाले हैं.

आज सुबह 10 बजे पुणे के गणेश क्रीड़ा मंडल में उनकी बैठक होनी है.

राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या जाने वाले थे जिस पर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने विरोध जताया था.

20 मई को राज ठाकरे के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया गया कि उनका अयोध्या दौरा स्थगित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी लिखा था कि वह इसके बारे में बाद में विस्तार से जानकारी देंगे.

बीबीसी मराठी की ख़बर के मुताबिक़, राज ठाकरे के करीबियों ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों में उनक पैर की सर्जरी हो सकती है, इसलिए अयोध्या दौरा रद्द किया गया.

इससे कुछ महीने पहले भी उनके पैर की सर्जरी हुई थी.

राज ठाकरे पिछले साल मार्च में टेनिस खेलते समय गिर पड़े थे. इस दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी. फिर पैर में दर्द शुरू हो गया. अप्रैल में उनकी सर्जरी हुई थी. लेकिन इसके बाद भी दर्द कम नहीं हुआ. अब उनके पैर में फिर से दर्द हो रहा है.

डॉक्टर ने उन्हें बाहर न जाने की सलाह दी है. इस वजह से दौरा रद्द कर दिया गया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट