ताजा खबर
थॉमस कप के चैंपियन्स से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
22-May-2022 1:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप के खिलाड़ियों से आज मुलाक़ात की. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने मैच के दौरान के अपने अनुभव साझा किए.
खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा कि उन्होंने मैच ख़त्म होने के बाद हर खिलाड़ी को फ़ोन करके बधाई दी.
पीएम मोदी ने इस मुलाक़ात को लेकर ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा है,“आज हमारे बैडमिंटन चैंपियन्स से मुलाक़ात हुई और बातचीत की,जिन्होंने थॉमस कप और उबर कप के अपने अनुभव साझा किए. खिलाड़ियों ने अपने खेल के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बात की. देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है."
पहली बार जीता भारत
किदाम्बी श्रीकांत की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम ने पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रचा है.
भारतीय टीम ने फाइनल में सबसे ज़्यादा 14 बार ख़िताब जीतने वाले इंडोनेशिया को पहले तीन मैचों में हराकर ख़िताब जीता. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


