ताजा खबर

सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, जीपीएम का युवक गिरफ्तार
22-May-2022 10:06 AM
सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, जीपीएम का युवक गिरफ्तार

बिलासपुर, 22 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पुलिस ने एक युवक महर्षि गौतम को गिरफ्तार किया है।

21 मई को नगर पंचायत गौरेला के एल्डरमैन घनश्याम सिंह ने गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि महर्षि गौतम (32 वर्ष) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे विभिन्न वर्गों में घृणा व दुर्भावना पैदा हो सकती है। उसका वक्तव्य गलत है जिस पर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने आईपीसी 505 (2) के तहत अपराध दर्ज किया। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने एसपी त्रिलोक बंसल से निर्देश मिलने के बाद आरोपी युवक को उसके गांव पतगवां से शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। एस पी बंसल ने लोगों से अपील की है कि अभिव्यक्ति की सबको आजादी है लेकिन सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसी के बारे में अभद्र टिप्पणी करना अपराध है, इससे दूर रहें।

महर्षि गौतम ने राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिखा, जिसे फेसबुक पर अपलोड किया है। इसमें उसने कहा कि आपके दत्तक पुत्रों का 2016 से बना पुराना मकान मुख्यमंत्री ने तोड़वा दिया है। प्रधानमंत्री आवास के लिए कहता है कि प्रधानमंत्री पैसा नहीं दे रहे। मनरेगा कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। इनको नियमित करने का आश्वासन दिया गया था। नहीं किया झूठ। बेरोजगारी भत्ता आज तक नहीं दिया। हसदेव अरण्य में पेड़ों की जमकर कटाई हो रही है। लाखों नौकरी देने की घोषणा की थी। झूठ बोलकर सत्ता पाई गई है। राजस्व में भरपूर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वन संपदा, प्रकृति को नुकसान पहुंचाने का कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बीच चौक में गोली मारने का आदेश जारी किए जाए।  


अन्य पोस्ट