ताजा खबर

मुंबई इंडियंस ने जीता 5 विकेट से मैच, दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने से चूकी
21-May-2022 11:31 PM
मुंबई इंडियंस ने जीता 5 विकेट से मैच, दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने से चूकी

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 69वां मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दे दी. 

इस मैच में हार के बाद दिल्ली की टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई है. जबकि बैंगलोर ने प्लेऑफ में जगह बना ली है.

मुंबई ने हासिल की जीत
160 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने 13 गेंदों में 2 रन की पारी खेली. उन्हें एनरिक नॉर्टजे ने अपना शिकार बनाया. उनके आउट होने के बाद ईशान किशन और ब्रेविस ने पारी को संभाला. इस दौरान दोनों ने 51 रन की साझेदारी की. हालांकि ईशान किशन एक बार फिर इ बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 48 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद ब्रेविस भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं रुक पाए और 37 रन बना कर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए.

दिल्ली ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर

रोवमैन पॉवेल (43) और कप्तान ऋषभ पंत (39) की 44 गेंदों में 75 रनों की शानदार साझेदारी की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 69वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. दिल्ली ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके. वहीं, रमनदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए, जबकि डेनियन सैम्स और मयंक मरक डे एक-एक विकेट लिया.
(एजेंसी)
 


अन्य पोस्ट