ताजा खबर

विश्व की सर्वाधिक लंबी चुनरी का रोड शो कल
21-May-2022 9:46 PM
विश्व की सर्वाधिक लंबी चुनरी का रोड शो कल

मां दंतेश्वरी को सीएम करेंगे अर्पित
डेनेक्स की 300 महिलाओं ने बनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी को विश्व की सर्वाधिक लंबी चुनरी भेंट करेंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त चुनरी को डेनेक्स गारमेंट की 300 महिलाओं ने अथक परिश्रम से बनाया है,  जिसे बनाने  महिलाओं ने दिन-रात एक कर दिया है। इस चुनरी की लंबाई 11 हजार मीटर है। विश्व की सर्वाधिक लंबी चुनरी के सम्मान में आज भव्य रोड शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि और नागरिक शिरकत करेंगे।


अन्य पोस्ट