ताजा खबर
रायपुर, 5 मार्च। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पुरंदेश्वरी जी बार बार आएं। जब जब वो आतीं हैं हंटर चलाती हैं। सीएम ने यह बात उस वक्त कही जब उनसे ये पूछा गया कि जब जब पुरंदेश्वरी जी छत्तीसगढ़ आती हैं कांग्रेस घबरा जाती है इस पर सीएम ने कहा – वे बार बार आए हमें तो अच्छा लगता है। पुरंदेश्वरी जी जब आती हैं तो हंटर चलाती हैं। दूसरा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को औकात बता देती है। बैठकों में रमन सिंह जी को नहीं बुलाती हैं, बृजमोहन अग्रवाल जी को नहीं बुलाती हैं, धरमलाल कौशिक जी को नहीं बुलाते ये कितनी बड़ी बेज्जती है कि राष्ट्रीय प्रभारी आए और ये उनको आमंत्रित भी न करे। और वो कहती हैं कि कोई दावेदार नहीं है केवल छोटे मोठे दावेदार हो तो ये बात तो आज तक हम भी नहीं बोल पाए। रमन सिंह जी हमारे प्रदेश के 15 साल के मुख्यमंत्री रहे हैं तो हमतो बड़ा नेता मानते हैं मगर पुरंदेश्वरी जी तो लगातार इनका कद घटाती हैं। जब आएंगी इन नेताओं का कद घटाएंगी। हमारे लिए तो अच्छा ही है।
बीजेपी जितना मोदी जी के बारे में बताएगी उतना उनका नुकसान होगा
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किये उसे लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी पर्चा तैयार कर रही है लोगों के बीच जाएगी साथ ही सरकार की असफलता भी बताएगी। इस प्रश्न पर सीएम ने कहा – जितना मोदी जी के बारे में बताएंगे उतना नुकसान होगा भारतीय जनता पार्टी को। एक समय था जब मोदी जी का जादू चल रहा था लेकिन लोग अब उनके जुमलों से परेशान हो गए हैं। चाहे नोटबंदी की बात हो या जीएसटी की बात हो। नोटबांडी से कोई फायदा नहीं हुआ। काला धन तो आया नहीं उल्टा लोगों से उनके पैसे बैंक में जमा करा दिए और उनके मित्र पैसे लेकर भाग भी गए और उनके ंकितरों के कर्जे भी माफ़ हुए।


