ताजा खबर
दो जिलों के एसपी बदले
05-Mar-2022 3:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आधा दर्जन रापुसे के अफसरों की पोस्टिंग भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मार्च। भारतीय पुलिस सेवा के तीन अफसरों के इधर से उधर किया गया है। इस कड़ी में नारायणपुर और बालोद एसपी को बदला गया है। सदानंद कुमार को नारायणपुर, और गोवर्धन राम ठाकुर को बालोद एसपी बनाया गया है।
नारायणपुर एसपी रहे गिरजाशंकर जायसवाल को एआईजी कांकेर में पदस्थ किया गया है। विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 6 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की पोस्टिंग भी हुई है। आदित्य पांडेय को एडिशनल एसपी बासागुड़ा, राजेश शर्मा को सहायक सेनानी दंतेवाड़ा, अकीक खोखर एआईजी को सेनानी बीजापुर और अजय लाकड़ा डीएसपी पीएचक्यू को उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बस्तर में पदस्थ किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



