ताजा खबर
गंध आने पर चला पता, घर में किसी को नहीं आने देता था आरोपी
ध्यान नहीं देने से था नाराज, 5 दिन पहले बसूला से वार कर की थी हत्या
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
उदयपुर, 4 मार्च। सरगुजा जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोंधला में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोर ने अपने मां-बाप की हत्या कर घर के अंदर ही दोनों की लाश को जमीन में दफन कर दिया। इस घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की मौजूदगी में टीम ने दोनों की लाश को गड्ढे से निकाला। पुलिस ने नाबालिग किशोर को भी पकड़ लिया है। घटनास्थल पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी।
पुलिस को नाबालिग किशोर ने बताया कि उसने 5 दिनों पूर्व अपने पिता जयराम सिंह (50) एवं माता फुलसुंदरी बाई (45) को बसूला से मारकर हत्या कर दिया था और उनकी लाश को घर के अंदर ही एक कमरे में जमीन के अंदर गाड़ दिया था।
आरोपी किशोर का कहना था कि उसके माता-पिता एक-डेढ़ वर्षों से उसका ध्यान नहीं रखते थे, जिससे वह उनसे काफी नाराज था और लगभग 5 दिनों पूर्व उनकी हत्या कर शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया था।
गंध आने पर चला पता, घर में किसी को नहीं आने देता था किशोर
खोंधला में 4-5 दिनों से जयराम सिंह एवं फुलसुंदरी बाई को ग्रामीणों ने नहीं देखा था। शुक्रवार को गंध आने पर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना उदयपुर पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची नाबालिग युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने मां-बाप की हत्या करना स्वीकार किया और शव को जमीन के अंदर गाड़ देना बताया।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त किशोर चार-पांच दिनों से अपने घर में किसी को आने भी नहीं दे रहा था और वह घर में अकेला था जिसके चलते बदबू आने के बाद इस अनहोनी का पता चल सका।
घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट, मजिस्ट्रेट औऱ पुलिस बल व तहसीलदार शिवनारायण राठिया और उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह मौके पर पहुँचे हुए हैं। पंचनामा उपरांत शव को जमीन से बाहर निकला गया।




