ताजा खबर
ठोकर बाद फ्लाई ओवर से गिरे ट्रक और बाईक सवार
घंटों मशक्कत बाद ड्राइवर के शव को निकाला
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर/दुर्ग , 4 मार्च। देर रात दुर्ग-धमधा रोड पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत के बाद फ्लाईओवर से गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने फ्लाई ओवर से नीचे गिरे ट्रक में बुरी तरह से फंसी ट्रक ड्रायवर के शव को बाहर निकाला। बाईक सवार मृतक तीनों युवक दुर्ग के हैं।
मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना देर रात 12.30 बजे की है। दुर्ग से बाइक क्रमांक सीजी 04 बीएच 7540 में सवार तीन युवक धमधा की ओर फ्लाई ओवर से जा रहे थे और दूसरी ओर धमधा की ओर से दुर्ग की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएम 2989 से उनकी भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार और ट्रक दोनों ही फ्लाई ओवर से नीचे गिर गए। ट्रक करीब 15 से 20 मीटर तक रेलिंग तोड़ते हुए ओवर ब्रिज के नीचे खड़े पिकअप वाहन के ऊपर जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस स्थल पर पहुंच गई। घटना में बाइक सवार तीनों ही युवक मो. अमन (26)लुचकीपारा दुर्ग, साहिल खान (23) तकिया पारा दुर्ग और तौसिफ खान (26) लुचकीपारा दुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि नीचे गिरने से ट्रक एवं पिकअप वाहन बुरी तरह से फंस गए थे।
बड़ी मुश्किल से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन एवं गैस कटर की सहायता से दोनों ही वाहनों को अलग किया गया। गैस कटर से ट्रक को काट कर अंदर फंसे चालक के शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक बालोद सिकोसा निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी श्री चंद्राकर की है। मृतक ट्रक चालक महेश बारले पिता गैंदलाल बारले भी सिकोसा बालोतरा का ही रहने वाला है।






