ताजा खबर

रूस की प्रतिबंधित कंपनियों से एसबीआई नहीं करेगी लेनदेन: सूत्र
01-Mar-2022 2:15 PM
रूस की प्रतिबंधित कंपनियों से एसबीआई नहीं करेगी लेनदेन: सूत्र

इमेज स्रोत,ANI


 

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद मॉस्को पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को देखते हुए भारत के शीर्ष बैंक "स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया" यानी एसबीआई ने निर्णय किया है कि वो रूसी संस्थाओं से लेनदेन नहीं करेगी.

अंग्रेज़ी अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्टेट बैंक की ओर से ग्राहकों को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि अमेरिका और यूरोपीय संघ या संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में शामिल किसी भी संस्था, बैंक, बंदरगाह या जहाज़ से जुड़ी किसी भी लेन-देन को मंज़ूरी नहीं दी जाएगी.

हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा संपर्क किए जाने पर एसबीआई ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.

एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमारी एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है और हमें अमेरिका और यूरोपीय संघ के नियमों का पालना करना पड़ेगा नहीं तो हमें नियमों का पालन न करने वालों के तौर पर देखा जाएगा."

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को भेजे गए पत्र में प्रतिबंधित देशों से लेन-देन के समय विशेष सतर्कता बरतने को भी कहा है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट