ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरिया / रायपुर, 28 फरवरी। स्पीकर चरणदास महंत ने आज कोरिया में फिर दोहराया कि वे राज्यसभा में सेवा करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीट में जून में खाली होने वाली है। इसमें सांसद छाया वर्मा और रामविचार नेताम का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इसे लेकर पक्ष-विपक्ष का कहना है की प्रदेश में राज्यसभा की सीट पर किसी स्थानीय उम्मीदवार को मौका देना चाहिए। ऐसे में महंत का यह अहम बयान सामने आया है।
महंत दो दिनों के कोरिया जिले के प्रवास पर है इस दौरान उन्होंने कहा है कि जहां तक राज्यसभा की बात है तो हमारे मुख्यमंत्री और हाईकमान निर्धारित करेंगे जो चाहेंगे उनका राज्यसभा में चयन होगा। महंत ने कहा कि मैं विधानसभा, लोकसभा जा चूका हूं, 11 बार चुनाव लड़ चूका हूं। मेरी इच्छा यह है कि मैं राज्यसभा में सेवा करना चाहता हूं।
इधर सीएम बोले...
भाजपा यूपी से जा रही है-भूपेश
..यूक्रेन मुद्दे पर भारत सरकार का इंटेलिजेंस फेल रहा
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने यूपी में चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा कि पांच चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं, दो चरण के बाकी हैं। जैसा की मैंने पहले भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी जा रही है। अभी स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं बन रही है। इसी सिलसिले में उनके और कांग्रेस लीडर राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और के सी वेणुगोपाल के साथ बैठक हुई। उन्होंने बताया कि जो पांच राज्यों के चुनाव हो रहे हैं उसके सन्दर्भ में और 10 तारीख को जो परिणाम आएँगे उसके बाद की जो रणनीति है उसके बारे में गहन विचार विमर्श हुआ है।
जो कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी वो किसी से क्या डरेगी
वहीं एक बयान पर सीएम ने कहा – “कांग्रेस तो अंग्रेजों से नहीं डरी है किसी और से डरने की क्या जरुरत है। लेकिन चैकन्ना रहने की जरुरत है। ये लोग (बीजेपी) जिस स्तर पर जाकर प्रजातंत्र का गला घोटने का काम करते हैं, विधायकों को डरा धमका कर खरीदने की कोशिश करते हैं वो तो जग जाहिर है। चाहे गोवा की बात हो, या कर्नाटक की बात हो, चाहे नार्थ ईस्ट में देख लीजिए इन्हें (बीजेपी) बहुमत नहीं मिला है। और कैसे कई प्रकार से दल बदल करके ये लोग सत्ता हासिल किये हैं ये सब जानते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित की गई है।
यूक्रेन मुद्दे पर भारत सरकार का इंटेलिजेंस फेल रहा
सीएम भूपेश बघेल ने यूक्रेन में बमबारी इलाकों में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भारत सरकार के इंटेलिजेंस को फेलियर बताया है. उन्होंने कहा कि जो बच्चे बॉर्डर इलाकों में हैं, वे तो वापस आ रहे हैं, लेकिन खारकीव और कीव में फंसे बच्चों को दिक्कत हो रही है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि निश्चित रूप से ये राजनीतिक, राजनयिक और कूटनयिक चूक ही है की हमला होने के पहले अपने भारतीय नागरिकों और बच्चों को ले आते तो आज उनके पालकों और देश में जो तनाव है वो नहीं झेलना पड़ता। भारत सरकार बच्चों को लाने के लिए कुछ कर नहीं रही है। भारत सरकार सिर्फ एक प्लेन भेज रही है, जबकि उन्हें फ्लाइट बढ़ानी चाहिए, ताकि बमबारी के बीच फंसे बच्चों को वापस भारत लाया जा सके।


