ताजा खबर
दमकल की 6 गाडिय़ां, 3 घंटे में काबू
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अंबिकापुर, 22 फरवरी। मंगलवार को शहर के पंचशील गली स्थित खालसा ट्रेडिंग कंपनी में भीषण आगजनी की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया कि खालसा ट्रेडिंग कंपनी का संचालक मोटर पार्ट्स, टायर और मोबिल ऑयल का थोक विक्रेता था। घर के प्रथम तल में ही उनका परिवार भी रहता था। पीछे की ओर गोदाम था, जिसमें टायर व अन्य सामान भरा हुआ था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
सुबह जब आगजनी की घटना हुई तब वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की लगभग 6 गाडिय़ां लग गई। गोदाम के पीछे दीवार को तोड़कर किसी तरह लगभग 3 घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस आगजनी की घटना में कितने का सामान जलकर खाक हो गया, इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया जा सका है, लेकिन आगजनी जिस भीषण तरीके से लगी थी, उससे यह तो स्पष्ट है कि घटना से संचालक को लगभग 70 से 80 लाख से ऊपर का नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार ब्रह्म रोड के पंचशील गली खालसा ट्रेडिंग कंपनी जोड़ा पीपल निवासी संजय सिन्हा के किराए के मकान में स्थित है। खालसा ट्रेडिंग कंपनी के संचालक गुरप्रीत सिंह भाटिया वाहनों के टायर ,मोबिल ऑयल और वाहनों के पार्ट्स के थोक विक्रेता का काम करते है। दुकान के प्रथम तल में ही परिवार की रहता है। दुकान के पीछे लगे गोदाम में भारी मात्रा में टायर, मोबिल आयल और वाहनों के पार्ट्स भरे हुए थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे गोदाम में आग लग जाने से धुआं निकलने लगा। क्योंकि गोदाम में मोबिल ऑयल और टायर ज्यादा भरे हुए थे इस कारण से आग को भीषण रूप लेने में ज्यादा समय नहीं लगा।
सूचना पर तत्काल दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए गोदाम इतनी सकरी जगह पर था कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए दुकान के सामने और पीछे दोनों और ना सिर्फ दमकल वाहन को लगाना पड़ा बल्कि दमकल प्रभारी अंजनी तिवारी सहित अन्य दमकल कर्मियों ने खुद दीवार को तोड़ा और लगभग 3 घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
दरअसल टायर गोदाम का पीछे का दरवाजा बंद होने से आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, इसलिए दमकल कर्मियों ने उधर का दरवाजा भी तोड़ा। टायर के गोदाम में फैली आग की लपटों से निकल रहे धुएं का गुबार से पूरे क्षेत्र में लोग काफी घबरा गए और अफरातफरी की स्थिति भी निर्मित हो गई थी। गोदाम में लगी आग से संचालक को कितना नुकसान हुआ है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है, परंतु जिस तरह से गोदाम में सामान भरा हुआ था उससे या तो स्पष्ट है की 70 से 80 लाख रुपए इस आगजनी की घटना से संचालक को नुकसान हुआ है।
रिहायशी क्षेत्र, सकरी गली और प्ले स्कूल होने की वजह से परेशानी बढ़ी
सूचना पर तत्काल दमकल वाहन मौके के लिए निकल तो गया था, परंतु पंचशील गली के जिस स्थान पर यह ट्रेडिंग कंपनी का गोदाम था, वहां तक पहुंचने के लिए दमकल कि वाहन को काफी मशक्कत करना पड़ा। सुबह 8 बजे यह आग लगने के बाद भी ट्रेडिंग कंपनी से लगकर प्ले स्कूल संचालित था, जिसे तत्काल खाली कराया गया। उसके बाद सकरी गली से कई वाहनों को किनारे करवाकर दमकल कर्मी घटनास्थल तक पहुंच पाए।
दमकल कर्मी सहित आसपास के लोगों ने भी की आग बुझाने मशक्कत
भीषण आग, धुआं व सकरी गली होने के बावजूद दमकल कर्मचारियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी दिखा। इस बड़ी आगजनी की घटना में आसपास के लगभग सारे लोग इक_ा हो गए थे और लोगों ने दुकान के अंदर से सामान निकालने में भी मदद की आग पर किस प्रकार से काबू पाया जा सके इस पर भी आसपास के लोग दमकल कर्मियों के साथ लगे रहे। दमकल कर्मियों में अंजनी तिवारी के साथ-साथ संतु राम, पवन गुप्ता,भूषण तिवारी,अनिरुद्ध श्रीवास्तव, विकास पांडे सहित उनकी पूरी टीम का कार्य इस आगजनी की बड़ी घटना में सराहनीय दिखा।



