ताजा खबर
दो साल पहले हुई आगजनी के बाद 5 शिशुओं की हुई थी मौत
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 22 फरवरी। सिम्स मेडिकल कॉलेज परिसर में आग लगने की घटना से मरीजों में हडक़ंप मच गया। टीबी वार्ड में धुआं भरने से वहां के मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। आग पर काबू पा लिया गया है।
सिम्स मेडिकल कॉलेज के टीबी वार्ड के बाहर कचरे के एक ढेर में आज सुबह अचानक आग लग गई। इससे स्टाफ और मरीजों में हडक़ंप मच गया। फायर ब्रिगेड को तुरंत इसकी सूचना दी गई। इस दौरान आग की लपटें तेज हो गई और धुआं मरीजों के वार्ड में घुसने लगा। टीबी वार्ड में धुआं भरने से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी। उन्हें आनन-फानन में दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया गया। इसी बीच पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया।
आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सिटी कोतवाली पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है कि आग कैसे लगी।
जनवरी 2019 में भी सिम्स में आग लग गई थी, जिसका धुआं भर जाने से शिशु वार्ड में हडक़ंप मचा था। शिशु वार्ड के 18 बच्चों को अलग-अलग वार्डों में भर्ती कराया गया था। इस घटना के दो तीन के भीतर 5 शिशुओं की मौत हो गई थी, हालांकि सिम्स प्रबंधन का कहना था कि उनकी मौत दूसरी बीमारियों से हुई है, दम घुटने की वजह से नहीं।


