ताजा खबर

जातिगत जनगणना की रणनीति तैयार: नीतीश कुमार
22-Feb-2022 8:50 AM
जातिगत जनगणना की रणनीति तैयार: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि उनकी सरकार जातिगत जनगणना चाहती है. नीतीश कुमार के मुताबिक पांच राज्यों में चुनाव के बाद जातिगत जनगणना होने की पूरी संभावना है.

उन्होंने कहा, ''हमने इसको लेकर पूरी रणनीति बनाई है. अगर एक बार जातिगत जनगणना हो जाएगी तो विकास कार्य करने में आसानी होगी.''

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बिहार में पक्ष और विपक्ष एक साथ ही नज़र आते हैं. राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव भी जातिगत जनगणना के लिए मुख़र हैं.

14 फ़रवरी को ही तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार से पूछा था कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाई जा रही है.

तेजस्वी ने कहा , ''जातीय जनगणना को लेकर अगस्त में PM से मिले.सितंबर में केंद्र ने जातीय जनगणना से मना किया.अक्टूबर में CM ने कहा जल्दी ही सर्वदलीय बैठक बुलायेंगे. दिसंबर में हमने CM से बैठक बुलाने की याद दिला,पुनःआग्रह किया.पता नहीं अब 5 महीनों बाद भी नीतीश जी किस डर से बैठक नहीं बुला पा रहे है?''

बीजेपी का क्या है रुख?

नीतीश कुमार जातिगत जनगणना को समाज की एकजुटता बढ़ाने वाला कदम बता चुके हैं. वो कई बार जातिगत जनगणना के पक्ष में बोलते नज़र आए हैं, ये ऐसा मुद्दा है जिस पर बीजेपी विपक्ष की ओर से दबाव झेल रही है. इस मामले में बीजेपी खुलकर कुछ कहने की स्थिति में नहीं दिखती. बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ सत्ता में साझेदार है.

पिछले साल अगस्त में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर राज्य के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से मुलाक़ात की थी. प्रतिनिधिमंडल में राज्य की 10 पार्टियों में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि शामिल थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट