ताजा खबर

जियो का केबल चुराने वाले तीन गिरफ्तार, बोलरो भी जब्त
21-Feb-2022 6:59 PM
जियो का केबल चुराने वाले तीन गिरफ्तार, बोलरो भी जब्त

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर,  21 फरवरी।
खरोरा पुलिस ने केबल चोरी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पूर्व में जिओ टावर के टेक्नीशियन के रूप में कार्य कर चुके थे।

पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन सहित चोरी के कापर केबल  बरामद कर लिया है।  पिछले दिनों मांठ अमेठी यूनिवर्सिटी के के पास स्थित जिओ टावर के केबल चोरी होने की रिपोर्ट जिओ टावर के टेक्नीशियन द्वारा   दर्ज कराई गई थी।

वह खरोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी का कापर केबल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं इस पर  पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 बीआर 8549 ने चोरी के कापर  केबल एक बैटरी सहित चोरी करने की सामग्रियां कटर पेंचिस बरामद किया। इस मामले में आरोपी टिकेश्वर बंजारे पिता भुनेश्वर बंजारे थाना सिमगा टिकेंद्र पिता शत्रुघ्न मन्हारे उम्र 24 वर्ष थाना सिमगा भौमेश उर्फ भावेश साहू  खेदु राम साहू उम्र 21 वर्ष साकिन  बन साकरा थाना सिमगा को गिरफ्तार कर धारा 379 34 के तहत  जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट