ताजा खबर

पीएम मोदी ने साइकिल और बम धमाके को जोड़ा, बढ़ा विवाद
21-Feb-2022 11:59 AM
पीएम मोदी ने साइकिल और बम धमाके को जोड़ा, बढ़ा विवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल को आतंकवादी धमाके को जोड़ा था. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी विवाद हो रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ''जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो अहमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे. मैं उस दिन को भूल सकता. मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सज़ा देगी. अभी दो दिन पहले ही अहमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सज़ा मिली है.''

पीएम मोदी ने कहा, ''कुछ राजनीतिक दल ऐसे ही आतंकवादियों के प्रति मेहरबान रहे हैं. ये वोट बैंक के लिए आतंकवाद पर नरमी बरतते रहे हैं. गुजरात में बम धमाके हुए, उसे लेकर आपने एक बात सुनी नहीं होगी. दो प्रकार के धमाके हुए. अस्पताल के अंदर भी धमाका हुआ. समाजवादी पार्टी का जो चुनाव चिह्न है न, शुरू के सारे धमाके साइकिल पर हुए. अब देखिए साइकिल पर बम रखे हुए थे. जहाँ लोग सब्ज़ी ख़रीदने आते हैं, वहां साइकिलों पर बम फटे. मैं हैरान हूँ कि साइकल पर बम धमाका क्यों किया?''

पीएम मोदी के साइकल वाले बयान का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लिखा है, ''आप नतीजों की कल्पना कर सकते हैं, अब उत्तर प्रदेश में. ओपिनियन पोल ओर एग्ज़िट पोल मायने नही रखते.''

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है, खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकिल. सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकिल. महंगाई का उस पर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकिल. साइकिल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान है.''

सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर पीएम मोदी के विदेश दौरे में साइकिल लेने वाली फ़ोटो पोस्ट कर तंज़ करते हुए लिखा है, ''प्रधानमंत्री हिंदुस्तान के बाहर जाकर साइकिल पर क्यों बैठे? क्या वह समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं? उनको क्या पता नहीं कि साइकल समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न है? मैं हैरान हूँ भाई!''(bbc.com)


अन्य पोस्ट