ताजा खबर
देश में बीजेपी के ख़िलाफ़ एक संयुक्त मोर्चा बनने की कोशिश तेज़ होती दिख रही है. इस सिलसिले में रविवार को तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की और राजनीतिक गठजोड़ के संकेत दिए.
ठाकरे से मुलाक़ात के बाद राव ने कहा कि देश में आज एक बड़े परिवर्तन की ज़रूरत है. जिस तरह से देश चल रहा है उसमें बदलाव आना चाहिए. 75 साल की आज़ादी के बाद जो होना चाहिए था वो नहीं हुआ. हम इस बात पर सहमत हो गए कि देश में परिवर्तन होना चाहिए. हम परिवर्तन के लिए क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों से भी बात करेंगे.
राव ने कहा, ''महाराष्ट्र से जो मोर्चा निकलता है वह बहुत कामयाब होता है. शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे जैसे मराठा योद्धाओं से देश को जो प्रेरणा मिली है, उसी के साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, '' हम जुल्म के ख़िलाफ़ लड़ना चाहते हैं. नाजायज के ख़िलाफ़ लड़ना चाहते हैं. लोकतंत्र के लिए हम लड़ना चाहते हैं. एक अच्छी शुरुआत और अच्छा पैगाम आज वर्षा (महाराष्ट्र के सीएम का आवास) से निकल रहा है. उद्धवजी और मेरे बीच जो बातचीत हुई उसका आने वाले दिनों में बहुत ही अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा.
के चंद्रशेखर राव ने उन्हें तेलंगाना आने का निमंत्रण दिया. (bbc.com)


