ताजा खबर
NarendraModi @Twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणपूर्व एशिया का महत्वपूर्ण गेटवे बनाने पर सरकार काम कर रही है.
राज्य के 36वें स्थापना दिवस पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नज़र से अरुणाचल प्रदेश बेहद महत्वपूर्ण है और सरकार यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का काम कर रही है.
1987 में अरुणाचल प्रदेश को एक पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. इससे पहले ये प्रदेश केंद्रशासित प्रदेश हुआ करता था.
अपने संदेश में मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन है कि 21वीं सदी में देश के विकास में पूर्वी भारत और ख़ासकर उत्तरपूर्व की अहम भूमिका होगी.
उन्होंने कहा, "हम अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणपूर्व एशिया का महत्वपूर्ण गेटवे बनाएंगे. मुझे इस बात की खुशी है कि यहां के लोगों ने युवा नेता पेमा खांडू के नेतृत्व पर भरोसा जताया है और यही भरोसा इस डबल इंजन की सरकार को यहां और काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है."
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी को रेलमार्ग के ज़रिए उत्तरपूर्व के अन्य राज्यों के साथ जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है.
पाकिस्तान में ऑनलाइन हेट स्पीच और अफ़वाह फ़ैलाने वालों को अब पांच साल की जेल और दस लाख रुपये का जुर्माना होगा. साथ ही इसे ग़ैर जमानती अपराध करार दिया गया है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने एक अध्यादेश जारी कर ''प्रिवेंशन ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक क्राइम्स एक्ट'' में संशोधन को मंजूरी दे दी है.
संशोधित क़ानून के बाद सोशल मीडिया समेत दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के ज़रिए अफ़वाह और हेट स्पीच फैलाने वालों को पांच साल जेल होगी. उन्हें दस लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा.
इससे पहले इस क़ानून के तहत दोषी पाए जाने वालों के लिए तीन साल की जेल और पांच लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान था.
सोशल मीडिया पर अफ़वाह फ़ैलाने को ग़ैर जमानती अपराध करार दिया गया है. हालांकि कोर्ट को ऐसे मामलों में छह महीने के अंदर फ़ैसला देना होगा.
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि अफ़वाह और हेट स्पीच को कुचलने के लिए सज़ा के प्रावधान कड़े करने ज़रूरी हैं. जबकि विपक्ष ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचलने वाला क़दम बताया है. (bbc.com)


