ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 20 फरवरी। तारबाहर थाना इलाके में आज दोपहर एक कार दुर्घटना में एक महिला मजदूर की मौत हो गई और 8 घायल हो गये।
दरअसल एसईसीएल कर्मी राजेश हेनरी का 17 वर्षीय नाबालिग बेटा अपने तीन दोस्तों के साथ अपने कुत्ते को कार में लेकर निकला था। दोपहर करीब 12 बजे उसे वह इलाज के लिये अस्पताल ले जा रहा था। लिंक रोड पर स्वदेशी प्लाजा के पास कुत्ता अचानक स्टेयरिंग पर चढ़ गया। इससे कार पर से नाबालिग ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार से 9 मजदूरों को रौंदते हुए आगे जाकर पलट गई। इससे 50 वर्षीय सरस्वती गोंड की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा श्याम सुंदर (45 वर्ष), भोली पटेल (35 वर्ष) रानी (19 वर्ष), रत्ना पटेल (18 वर्ष), अभय पटेल (22 वर्ष) संजू पोर्ते (18 वर्ष) तथा रामलाल (50 वर्ष) घायल हो गये हैं। इन्हें सिम्स चिकित्सालय में इलाज के लिये दाखिल कराया गया है। सभी मजदूर एक बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगे हुए थे, जहां कार घुसकर पलटी। कार के चारों चक्के पलटने के बाद ऊपर आ गये। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें किसी को चोट नहीं आई है। नाबालिग कार चालक को तारबाहर थाने में बिठा लिया गया है। कार चलाने के लिये देने पर कार के मालिक पर भी कार्रवाई की जाती है, इसलिये उसके पिता हेनरी को भी हिरासत में लिया गया है।
घटना के बाद एसएसपी पारुल माथुर भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी। आक्रोशित भीड़ को उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
मुख्य मार्ग पर निर्माण सामग्री डंप कर लोग निर्माण कार्य कराते रहते हैं। यहां भी घटनास्थल पर ईंट व रेत बिखरे हुए हैं। नगर-निगम सड़क पर मलबा डंप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के प्रति उदासीन है।


