ताजा खबर

रामानुज भवन को पेट्रोल पंप के लिए लीज पर देने की मांग
20-Feb-2022 2:17 PM
 रामानुज भवन को पेट्रोल पंप के लिए लीज पर देने की मांग

 तहसीलदार ने ईश्तहार जारी कर मांगी दावा-आपत्ति
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 20 फरवरी।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में रियासत काल का एक शासकीय भवन को तहसीलदार बैकुंठपुर द्वारा मांग पर एक व्यक्ति को स्थाई लीज पर देने के लिए प्रस्तावित किया, ईश्तहार लोगों के नजर में आ गया और इस मामले में आपत्ति दर्ज करायी गयी, वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव ने कलेक्टर को पत्र लिखकर रामानुज क्लब को लीज पर दिए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।

वहीं संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव का कहना है कि शहर में सार्वजनिक उपयोग के लिए स्थान का अभाव है, ऐेसे में सिविल लाइन के इस क्लब को पेट्रोल पंप के लिए दिया जाना तर्कसंगत नहीं है। उन्होनें भी ईश्तहार पढ़कर हैरानी जताई, और कहा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गुप्ता का कहना है कि ये मुद्दा इतना संवेदनशील है जिस पर ईश्तहार जारी करते समय अधिकारियों को थोड़ा ध्यान रखना चाहिए था, कल को तहसील कार्यालय की मांग की जाएगी तो क्या उसका भी ईश्तहार जारी कर दिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बीचों-बीच सिविल लाईन मार्ग के किनारे आजादी के पूर्व कोरिया रियासत के राजा रामानुज प्रताप सिंहदेव के द्वारा एक भवन बनाया गया था, जिसे आजादी के बाद रामानुज क्लब के रूप में उपयोग किया जाने लगा था। इस भवन को लेकर बैकुंठपुर जनपद क्ष़ेत्र के ग्राम टेमरी निवासी प्रवीण कुमार दुबे द्वारा तहसीलदार बैकुंठपुर को आवेदन देकर लीज पर 30 वर्षो के लिए रिटेल आउटलेट पेट्रोल पंप संचालन के लिए मांग की गयी थी, जिस पर तहसीलदार बैकुंठपुर ने इसके लिए प्रस्ताव लाकर इसके संबंध मे ईश्तहार का प्रकाशन कराकर लोगों से दावा-आपत्ति मंगाई है, वहीं जारी ईश्तहार में उल्लेख किया गया है कि ग्राम टेमरी निवासी प्रवीण कुमार दुबे द्वारा रिटेल आउटलेट पेट्रोल पंप के लिए लीज पर मांग की गयी जिस पर प्रस्ताव लाया गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्लाट नंबर 519 रकबा 69850 वर्गफूट नजूल संधारण खसरा में रामानुज क्लब के नाम से आबंटित है। जिसे लीज पर प्रदाय किये जाने के लिए प्रस्तावित किया गया है जिसके संबंध में हित रखने वाले व्यक्तियों से कोई आपत्ति हो तो 18 फरवरी के पूर्व आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।  

उपाध्यक्ष ने की कलेक्टर से शिकायत
शहर के सिविल लाईन मार्ग किनारे स्थित रियासतकालीन भवन जिसे रामानुज क्लब को  लीज पर देने के संबंध में ईश्तहार का प्रकाशन किया गया, को लेकर शहर के लोग हैरान हैं। ईश्तहार हाथ लगते ही लोगों ने दावा-आपत्ति लगाई है, वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव ने कलेक्टर से शिकायत की है। उनका कहना है कि रामानुज क्लब जहां स्थित है, वहां घनी आबादी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, तहसील कार्यालय, कुछ दूरी पर विश्राम गृह है, जहां हाई प्रोफाइल लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वर्तमान में सिविल लाइन में बड़े वाहनों को इधर से आने-जाने पर रोक लगी हुई। उक्त भवन पूर्व वित्त मंत्री स्व डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के पिता स्व. रामानुज प्रताप सिंहदेव के नाम से दर्ज है, ऐसे में इस भवन से जनभावना जुड़ी हुई है। उन्होंने उक्त भवन के लीज प्रकरण पर रोक लगाने की मांग की है।

सिविल लाईन मार्ग पर लीज पर देने की तैयारी क्यों
शहर के सिविल लाईन मार्ग पर कई महत्वपूणर्स शासकीय कार्यालय स्थित है, इसके अलावा कई विभागों के अधिकारियों के आवास भी बने हैं। सिविल लाईन मार्ग पर पुलिस अधीक्षक कार्याल, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, पीएचई कार्याल, सहित अन्य कार्यालय संचालित है। इस मार्ग पर ही शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय संचालित है साथ ही न्यायाधीशगणों एवं अन्य अधिकारियों के आवास के साथ शहर का विश्राम भवन स्थित है। ऐसे सुरक्षित व संवेदनशील क्ष़ेत्र में स्थित रामानुज क्लब भवन को बैकुंठपुर तहसीलदार द्वारा लीज पर देने का प्रस्ताव क्यों तैयार किया, यह जांच का विषय है।

 


अन्य पोस्ट