ताजा खबर

टीसीओसी में हमला करने विस्फोटक ले जाते चार पकड़ाए
20-Feb-2022 12:44 PM
टीसीओसी में हमला करने विस्फोटक ले जाते चार पकड़ाए

   छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को पहुंचाने की थी तैयारी       

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
छत्तीसगढ़ के नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति की जुगत मेें बैठे 4 लोगों को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को एक और आरोपी की तलाश है। पुलिस के सामने नक्सलियों के टीसीओसी अभियान के दौरान जब्त विस्फोटक के उपयोग होने का खुलासा भी हुआ है। वहीं आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के जंगल में विस्फोटक भेजना स्वीकार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार  जिमलगट्टा इलाके के दामरंचा के भंगारामपेठा गांव में 19 फरवरी को पुलिस ने धावा बोलकर 4 नक्सल समर्थकों के पास से 14 बाक्स कार्डेक्स वायर जब्त किया है। पुलिस को भनक लगी थी कि तेलंगाना के रास्ते दक्षिण गढ़चिरौली से छत्तीसगढ़ में विस्फोटक की एक बड़ी खेप की सप्लाई होने वाली है।
पुलिस ने छत्तीसगढ़ दाखिले से पहले राजूगोपाल सल्ला (करीमनगर तेलगांना), काशीनाथ गावडे (अहेरी गढ़चिरौली), साधु लच्चा  (अहेरी गढ़चिरौली) व मोहम्मद कासिम (करीमनगर तेलगांना) को धरदबोचा। पुलिस चारों के बयान के आधार पर पांचवे साथी छोटू उर्फ सिनू गावड़े की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जब्त विस्फोटक को नक्सली हैंड ग्रेनेड, बम और आईईडी बनाने में इस्तेमाल करने वाले थे। तेलंगाना के रास्ते नक्सल समर्थकों से विस्फोटक की आपूर्ति का भंडाफोड़ कर महाराष्ट्र पुलिस ने एक रैकैट को ध्वस्त कर दिया है।

इस संबंध में गढ़चिरौली नक्सल रेंज डीआईजी संदीप पाटिल ने ‘छत्तीसगढ़’ से पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोटक के जरिए नक्सली फोर्स पर हमला करने की तैयारी में थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है। गढ़चिरौली में पुलिस ने कुछ महीनों से नक्सल गतिविधियों को सीमित कर दिया है। नक्सलियों के खतरनाक इरादें पर पुलिस लगातार पानी फेर रही है।


अन्य पोस्ट