ताजा खबर

राहुल गांधी बोले- वोट यूपी में पड़ेगा और बदलाव देश भर में आएगा
20-Feb-2022 11:04 AM
राहुल गांधी बोले- वोट यूपी में पड़ेगा और बदलाव देश भर में आएगा

लोकसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि वोट उत्तर प्रदेश में पड़ेगा और बदलाव देश भर में आएगा.

राहुल गांधी ने लोगों से शांति और प्रगति के लिए वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नई सरकार बनेगी तो नया भविष्य बनेगा.

आज उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. कांग्रेस को 2017 में इन 59 में से महज़ एक सीट पर जीत मिली थी.

2022 का चुनाव भी कांग्रेस के लिए आसान नहीं है. यूपी की कमान पूरी तरह से राहुल गांधी की बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने संभाल रखी है. लेकिन इसके बावजूद यूपी में चुनाव के दौरान ही कई कांग्रेस नेताओं ने दूसरी पार्टियों का दामन थाम लिया.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में 2024 के आम चुनाव की ओर इशारा किया है. वह कह रहे हैं कि अभी अगर उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होगा तो इसका असर 2024 के आम चुनाव पर भी पड़ेगा. हालांकि इस बार कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में बीजेपी और समाजवादी पार्टी अहम खिलाड़ी हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट