ताजा खबर

‘क्लबहाउस’ में मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में तीन लोग गिरफ़्तार
21-Jan-2022 2:01 PM
‘क्लबहाउस’ में मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में तीन लोग गिरफ़्तार

क्लबहाउस मोबाइल ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.

मुंबई पुलिस ने बताया है कि मुंबई साइबर पुलिस ने एक महिला की शिकायत के बाद मामले को दर्ज करने के बाद कार्रवाई की है.

गिरफ़्तार लोगों की पहचान मुंबई पुलिस ने आकाश, जेष्णव और यश पराशर के रूप में बताई है.

गिरफ़्तार दो लोगों को आज स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गिरफ़्तारी के बाद शिव सेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई पुलिस की तारीफ़ में ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा है कि क्लबहाउस मामले में भी गिरफ़्तारी हुई है, नफ़रत को न कहिए.

बुधवार को दिल्ली पुलिस ने क्लबहाउस ऐप और सर्च इंजन गूगल को पत्र लिखकर इस ऐप की ऑडियो ग्रुप चैट के ऑर्गनाइज़र की जानकारी मांगी थी जिसमें ‘मुस्लिम महिलाओं के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बातें कही गई थीं.’ (bbc.com)


अन्य पोस्ट