ताजा खबर

सारंगढ़ नये जिले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई
21-Jan-2022 11:32 AM
सारंगढ़ नये जिले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 जनवरी। सारंगढ़-बिलाईगढ़ नया जिला बनाने के खिलाफ दायर अनेक जनहित याचिकाओं पर सोमवार से एक साथ सुनवाई की जाएगी।

राज्य शासन ने एक अधिसूचना जारी कर 4 नए जिले बनाए थे जिम में एक सारंगढ़-बिलाईगढ़ भी है। इसके विरोध में सरिया सहित कई तहसीलों के निवासियों ने याचिका दायर की है और कहा है कि सारंगढ़ की दूरी उनके लिए 90-100 किलोमीटर से अधिक हो जाएगी। जो लोग प्रशासनिक और राजस्व संबंधी कार्यों के लिए जिला मुख्यालय जाते हैं, उन्हें नये जिला मुख्यालय से परेशानी होगी।


अन्य पोस्ट