ताजा खबर

खारून नदी के प्रदूषण के खिलाफ दायर पीआईएल पर सुनवाई आगे बढ़ी
21-Jan-2022 11:31 AM
खारून नदी के प्रदूषण के खिलाफ दायर पीआईएल पर सुनवाई आगे बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जनवरी। खारुन नदी को औद्योगिक कचरे के प्रदूषण से बचाने के लिए हाईकोर्ट में दायर याचिका पर गुरुवार को बहस नहीं हो सकी।  

सरोना संघर्ष समिति के नाम से स्थानीय लोगों ने एक जनहित याचिका दायर कर खारुन नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए शासन से पर्याप्त कदम उठाने की मांग की है। पर्यावरण संरक्षण मंडल और राज्य शासन को जवाब देना था कि उन्होंने अब तक क्या कार्रवाई की। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में इसकी सुनवाई नहीं हो पाई इसलिए बहस की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।


अन्य पोस्ट