ताजा खबर
कालीचरण की केस डायरी तलब की हाईकोर्ट ने
21-Jan-2022 11:30 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जनवरी। महात्मा गांधी के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने के बाद राजद्रोह तथा अन्य आरोपों में रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया था। हाईकोर्ट में उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत याचिका तैयार की गई है जिस पर कोर्ट ने शासन से केस डायरी प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
याचिका में कालीचरण के अधिवक्ता ने तर्क दिया है कि उनके खिलाफ राज्य शासन के विरुद्ध बोलने का आरोप है लेकिन पुलिस में रिपोर्ट राज्य ने नहीं, बल्कि अन्य व्यक्तियों ने की है।किसी अन्य व्यक्ति के रिपोर्ट पर राजद्रोह का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों में राज्य की अनुमति की जरूरत होती है लेकिन अभी तक अनुमति नहीं दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


