ताजा खबर

सकरी में कचरा डंप करने पर रायपुर नगर निगम ने नहीं दिया शपथ पत्र, सुनवाई बढ़ी
21-Jan-2022 11:24 AM
सकरी में कचरा डंप करने पर रायपुर नगर निगम ने नहीं दिया शपथ पत्र, सुनवाई बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जनवरी।
रायपुर नगर निगम ने सकरी में कचरा डंप करने को लेकर हुई सुनवाई के दौरान नया शपथ पत्र पेश नहीं किया। प्रकरण की सुनवाई अब 3 सप्ताह बाद होगी।

उल्लेखनीय है कि रायपुर शहर से निकलने वाले करीब 500 टन से अधिक कचरे को पर्यावरण संरक्षण मंडल की रोक के बावजूद सकरी में डंप करना चालू कर दिया गया है। इसके विरुद्ध व्यास मुनि द्विवेदी ने एक जनहित याचिका लगाई है। पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने नगर निगम को नया शपथ पत्र देने के लिए कहा था जिसमें उसे कचरे की डंपिंग नहीं करने और वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी देनी थी। नगर निगम की ओर से नया शपथ पत्र पेश नहीं करने पर हाई कोर्ट की डबल बेंच ने 3 सप्ताह बाद अगली सुनवाई तय की है।


अन्य पोस्ट