ताजा खबर

लापता लड़कियां ग्वालियर में मिली
20-Jan-2022 12:15 PM
लापता लड़कियां ग्वालियर में मिली

डोंगरगढ़ पुलिस की एक टीम रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
चिचोला क्षेत्र के एक गांव से रहस्यमय ढंग से गायब हुई तीन नाबालिग समेत 5 लड़कियां ग्वालियर में मिल गई है। 18 जनवरी को पांचों लड़कियां घर से डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए निकली थी। इसके बाद पांचों अचानक गायब हो गई। पुलिस को इस मामले की जैसे ही भनक लगी, महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल के नेतृत्व में लड़कियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई।

शुरूआती जानकारी में यह बात सामने आई कि देवी दर्शन के बाद सभी ने डोंगरगढ़ में ही एक रिश्तेदार के घर दोपहर का भोजन किया और गांव लौटने की जानकारी देकर निकल गए। गांव नहीं पहुंचने के बाद सभी की खोजबीन शुरू हुई और पुलिस से मामले में दखल देने की गुजारिश की गई। इस दौरान पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में सभी को देखा। पतासाजी करने पर सभी के अमृतसर के लिए टिकट लेने की जानकारी मिली।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस को एक लडक़ी का मोबाइल नंबर भी मिल गया। नंबर के आधार पर सभी को ट्रेस किया गया। 19 जनवरी को ग्वालियर में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से सभी को उतारा गया। ग्वालियर जीआरपीएफ ने सभी के सुरक्षित होने की जानकारी डोंगरगढ़ पुलिस को दी। लड़कियों की वापसी के लिए एक टीम 20 जनवरी को दोपहर ग्वालियर के लिए रवाना हुई। टीम ग्वालियर पहुंच गई है। उम्मीद है कि कल 21 जनवरी सुबह तक सभी डोंगरगढ़ वापस पहुंच जाएंगे।

इस संबंध में एसडीओपी श्री पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पांचों ने अमृतसर जाने के पीछे घूमने की जानकारी दी है। युवतियों के बयान को परखा जा रहा है। इस बीच डोंगरगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों युवतियों को सुरक्षित ढूंढ निकाला। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।


अन्य पोस्ट