ताजा खबर
लखौली शराब दुकान में टोटल बिक्री से 22 लाख कम मिले, प्रभारी हटाया गया
19-Jan-2022 9:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। लखौली के देशी शराब दुकान में हुई आकस्मिक जांच में विक्रय संबंधी वित्तीय अनियमितता पकड़ी गई।
उपायुक्त आबकारी से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान 1 जनवरी से 13 जनवरी तक की गई बिक्री राशि के विरूद्ध बैंक में 22 लाख 30 हजार 430 रूपए कम जमा होना पाया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दुकान के प्रभारी को हटा दिया गया। दुकान के प्रभारी सुपरवाईजर अंकित चन्द्रकार से उक्त कम जमा की गई सम्पूर्ण राशि को जमा कराया जाकर प्लेसमेंट कंपनी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले की मदिरा दुकानों के संचालन के लिए मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी ए-टू-जेड के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


