ताजा खबर
यूपी भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ से कोई नहीं
19-Jan-2022 4:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 29 नेता शामिल हैं। मगर सूची में छत्तीसगढ़ के एक भी नेता को जगह नहीं मिली है।
हालांकि राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय यूपी के चुनाव अभियान समिति की सदस्य हैं। लेकिन स्टार प्रचारकों में वो भी नहीं है। इससे पहले पिछले चुनाव में डॉ. रमन सिंह वहां प्रचार के लिए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार सूची में उनका नाम नहीं है। श्री मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, स्वतंत्र देव सिंह, धमेंद्र प्रधान सहित अन्य नेता शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


