ताजा खबर

जमीन गिरवी रखने को लेकर विवाद में पड़ोसी की हत्या
19-Jan-2022 1:24 PM
जमीन गिरवी रखने को लेकर विवाद में पड़ोसी की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 जनवरी।
जमीन गिरवी रखने और रुपए उधार लेने के विवाद में रतनपुर में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना नेवसा गांव की है। आरोपी सियाराम सूर्यवंशी (45 वर्ष) अपने घर के सामने रहने वाले राम प्रसाद सूर्यवंशी (44 वर्ष) के पास सोमवार की शाम पहुंचा। आरोपी ने रामप्रसाद से 45 हजार रुपए लिए थे और इसके एवज में जमीन को उसके पास गिरवी भी रखा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। तैश में आकर सियाराम ने रामप्रसाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने गर्दन और पीठ पर कई वार किए। घटना के वक्त राम प्रसाद की पत्नी सती बाई भी मौजूद थी।

हमले में बुरी तरह घायल हुए रामप्रसाद को इलाज के लिए सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर लाया गया लेकिन रात करीब 9 बजे उसकी मृत्यु हो गई। सिम्स के चौकी प्रभारी योगेश गुप्ता ने घटना की जानकारी रतनपुर थाने के प्रभारी हरविंदर सिंह को दी।
पुलिस ने आरोपी सियाराम के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट