ताजा खबर

चन्नी के रिश्तेदार के ठिकानों पर छापे
19-Jan-2022 12:14 PM
चन्नी के रिश्तेदार के ठिकानों पर छापे

 

हिन्दी अख़बार दैनिक जागरण ने पहले पन्ने की लीड ख़बर लगाई है- चन्नी के रिश्तेदार के ठिकानों पर छापे. अख़बार ने अपनी ख़बर में लिखा है, पंजाब में अवैध रेत खनन के मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की. ईडी की टीम ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की साली के बेटे भूपिंदर सिंह हनी के मोहाली और लुधियाना स्थित घरों समेत राज्य में 12 जगह पर छापे मारे.

अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने हनी की लुधियाना स्थित कोठी से चार करोड़ रुपए जबकि लुधियाना में ही उनके क़रीबी संदीप कुमार के घर से दो करोड़ रुपए और कुछ दस्तावेज़ ज़ब्त किए. ईडी ने उनके परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ भी की. बताया जा रहा है कि मोहाली से भी करोड़ों की राशि बरामद हुई है. फ़्लैट में नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगवाई गई थीं.

क्लबहाउस पर मुस्लिम महिलाओं के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी
दिल्ली सरकार के महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर क्लबहाउस ऐप पर एक सेशन के दौरान मुस्लिम महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एफ़आईआर दर्ज करने को कहा था.

क्लबहाउस पर उस सेशन की वॉइस रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था. महिला आयोग की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा है कि इस मामलमें आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.

क्लबहाउस ऐप से पहले बुल्ली बाई और सुली डील्स ऐप का मामला आया था, जिन पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर अपलोड कर उनकी ऑनलाइन बोली लगाई जा रही थी. इस मामले में भी दिल्ली पुलिस ने कुछ गिरफ़्तारियां की थीं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट