ताजा खबर

यूपी : सड़क हादसे में एक शख्स की मौत के बाद भीड़ ने किया पुलिस पर हमला
19-Jan-2022 10:34 AM
यूपी : सड़क हादसे में एक शख्स की मौत के बाद भीड़ ने किया पुलिस पर हमला

चंदौली (यूपी), 19 जनवरी| उत्तर प्रदेश में एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एक निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना मंगलवार की है जब मुगलसराय थाना क्षेत्र के कटेसर गांव के पास ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हिंसक प्रदर्शन किया।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने अंचल अधिकारी (सीओ) सदर अनिल राय का वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि निरीक्षक मुगलसराय बृजेश चंद्र त्रिपाठी को सिर में चोट लगी।

एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी ने कहा कि हमले में शामिल लोगों की वीडियो फुटेज से पहचान की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट