ताजा खबर

INS रणवीर पर हुए धमाके में नौसेना के तीन नाविकों की मौत
18-Jan-2022 10:18 PM
INS रणवीर पर हुए धमाके में नौसेना के तीन नाविकों की मौत

रक्षा मंत्रालय ने जानाकारी दी है कि नौसेना के जहाज़ आईएनएस रणवीर में धमाके के कारण तीन नौसैनिकों की मौत हुई है.

बयान में कहा गया है, “नेवल डॉकयार्ड मुंबई पर आज दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जहां पर आईएनएस रणवीर के एक कंपार्टमेंट के अंदर हुए धमाके में तीन नौसैनिकों की मौत हुई है. जहाज़ के क्रू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में पा लिया. किसी बड़े नुक़सान की ख़बर नहीं है.”

नवंबर 2021 में क्रॉस कोस्ट ऑपरेशन तैनाती के तहत ईस्टर्न नेवल कमांड से आईएनएस रणवीर को भेजा गया था और उसे जल्द ही अपने बंदरगाह पर लौटना था.

रक्षा मंत्रालय ने बयान में बताया है कि इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड का गठन कर दिया गया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट