ताजा खबर
जीपी सिंह जेल दाखिल, सात दिन क्वारन्टीन रहेंगे, पड़ोस में हैं कालीचरण
18-Jan-2022 10:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। निलंबित एडीजीजीपी सिंह जेल दाखिल हो गए हैं। उन्हें गोल घेरे वाले बैरक के14 नंबर वाले कमरे में रखा गया है। इसे क्वारन्टीन रूम भी कहा जाता है। सिंह 7 दिन जेल में क्वारन्टीन रहेंगे।
जीपी सिंह की जमानत याचिका खारिज करते हुए जज ने उनकी सुरक्षा और स्वास्थ का ध्यान रखने निर्देशित किया है। जीपी सिंह के पड़ोस में, हेट स्पीच के आरोपी कालीचरण बंद है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


