ताजा खबर

पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत, 2 घायल
18-Jan-2022 3:56 PM
पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत, 2 घायल

खरसिया, 18 जनवरी। मंगलवार की सुबह हमालपारा रोड में गर्ग फर्नीचर के सामने पिकअप के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गिर गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तथा घायलों को सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया, जहां महिला को प्राथमिक जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामलाल यादव, अपने प्लेटिना सीजी 13 जी 2800 से अपने ग्राम चोढ़ा से अपने परिवार के साथ अपने साढ़ू को देखने सपिया जा रहा था, तभी पिकअप क्रमांक सीजी 13 एएच 9826 के चालक ऋषि कुमार ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए, हमालपारा रोड गर्ग फर्नीचर के सामने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला रामबाई यादव की मौत हो गई, वहीं श्यामलाल यादव व पुत्र कृष्णा यादव घायल हो गए।

बहरहाल खरसिया चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खरसिया के सुपुर्द किया गया है।
 


अन्य पोस्ट