ताजा खबर

2 घंटे में 2 हादसे, पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर
18-Jan-2022 3:53 PM
2 घंटे में 2 हादसे, पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 जनवरी। 
बारुका के पास मंगलवार को लगभग दो घण्टे के अन्तराल में दो अलग-अलग हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर है। दोनों हादसे पिकअप वाहन की चपेट में हुए, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार  निमोरा (रायपुर निवासी ) बाइक से दो युवक पप्पू साहू (23) एवं नोहर साहू (19)  जतमई धाम दर्शन के लिए जाते हुए रास्ता भटक कर बारुका तक पहुँच गये थे। रास्ता भटकने का एहसास होते ही वापस मुड़ते समय पिकप वाहन वाहन की चपेट में आ गए। जिससे एक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल है। हादसे के बाद पिकअप छोड़  चालक  फरार हो गया।

वहीं दूसरी घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की है। बोडऱाबांधा निवासी कमल नारायण गोस्वामी बाइक से गरियाबंद पेट्रोल पम्प काम करने आ रहा था, तभी पीछे से पिकअप चालक ने बाइक को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार गिरने से मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मौके पर पहुँच दोनों शव व घायल को जिला अस्पताल लाया गया । जहां उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट