ताजा खबर

खेती करने किसान खेत गया तो मालूम चला तीन एकड़ जमीन बिक गई, रिपोर्ट दर्ज कराया
18-Jan-2022 11:22 AM
खेती करने किसान खेत गया तो मालूम चला तीन एकड़ जमीन बिक गई, रिपोर्ट दर्ज कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी ।
रायपुर के धनेली गांव में सीलिंग की जमीन छुड़वाने के नाम पर किसान के साथ धोखधड़ी का मामला सामने आया है। धरसींवा पुलिस के अनुसार सूर्य प्रकाश सिंह और लक्ष्मी पटेल ने किसान की 3 एकड़ जमीन में से 2 एकड़ जमीन सीलिंग से छुड़वाने का झांसा देकर किसान से धोखे से  इकरारनामा,वसीयत और विक्रय पत्र के दस्तावेजो पर हस्ताक्षर  करवाया और 50 लाख में बेच दी।किसान की 3 एकड़ जमीन बताई गई है। इसका खुलासा एक साल बाद उस वक्त हुआ जब किसान खेती करने गया। किसान और उसके बेटों को जानकारी होने पर पुलिस में धोखाधड़ी की  रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दोनों फरार जमीन दलालो की तलाश कर रही है।

 


अन्य पोस्ट