ताजा खबर

आबू धाबी एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले के बाद लगी आग, दो भारतीयों समेत तीन की मौत
17-Jan-2022 5:22 PM
आबू धाबी एयरपोर्ट के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले के बाद लगी आग, दो भारतीयों समेत तीन की मौत

नई दिल्‍ली, 17 जनवरी : संयुक्‍त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में एक प्रमुख तेल भंडारण फेसिलिटी के पास एक संदिग्‍ध ड्रोन हमले में एक पेट्रोल टैंक को उड़ा दिया गया, घटना में दो भारतीयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्‍य घायल हो गए. स्‍थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी.

न्‍यूज एजेंसी WAM के अनुसार, 'विस्‍फोट के कारण दो भारतीय नागरिकों और एक पाकिस्‍तानी नागरिक की मौत हुई है जबकि छह अन्‍य को हल्‍की से मध्‍यम चोटें आई हैं.ट्विटर पर कुछ लोगों ने फोटो पोस्‍ट किए हैं जिन्‍हें विस्‍फोट स्‍थल का बताया जा रहा है, इसमें आसमान में काले धुंए के बड़े गुबार को उठता हुआ देखा जा सकता है.(एएफपी से भी इनपुट)


अन्य पोस्ट