ताजा खबर

मंदिर चौक के पास जुआ खेल रहे 10 युवा गिरफ्तार, दांव पर लगे एक लाख रुपए जब्त
17-Jan-2022 10:23 AM
मंदिर चौक के पास जुआ खेल रहे 10 युवा गिरफ्तार, दांव पर लगे एक लाख रुपए जब्त

रायपुर, 17 जनवरी। दुबे कॉलोनी मोवा के दुर्गा मंदिर चौक के पास जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया।इनके पास से  1 लाख 5 हजार 200 रुपए नगदी बरामद की गई।सभी जुआरी  युवा हैं और पंडरी तराई, राजा तालाब और दुबे कॉलोनी के रहने वाले हैं।.सभी पर जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर पंडरी  पुलिस  कार्रवाई कर रही है।


अन्य पोस्ट