ताजा खबर

असीम अरुण के बीजेपी में शामिल होने के मामले पर चुनाव आयोग करे कार्रवाई: अखिलेश यादव
16-Jan-2022 6:02 PM
असीम अरुण के बीजेपी में शामिल होने के मामले पर चुनाव आयोग करे कार्रवाई: अखिलेश यादव

 

कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण के बीजेपी में शामिल होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है.

साथ ही चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है.

अखिलेश यादव का कहना है कि अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो उसपर सवाल खड़े होंगे.

अखिलेश ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा. गुजरात के लोगों को वापस भेजेगा. जिन अधिकारियों की शिकायत की गई है, जिन्होंने बीजेपी का बनकर काम किया है. पिछले पाँच साल में असीम अरुण के साथ जो अधिकारी ड्यूटी पर रहे हैं, उनको भी हटाया जाए. वरना वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे."

समाचार एजेंसी एएनआई ने अखिलेश यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, "मैं चुनाव आयोग से फिर शिकायत करूंगा कि ऐसे अधिकारी तो उदाहरण हैं कि एक अधिकारी किसी पार्टी से कितना रिश्ता रख सकते हैं. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग पर कार्रवाई करेगा. अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करेगा तो उसपर सवाल खड़े होंगे. हम नहीं मानेंगे कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा."

बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में असीम अरुण को पार्टी की सदस्यता की शपथ दिलाई. (bbc.com)


अन्य पोस्ट