ताजा खबर

भाजपा की 'नफ़रत' भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है: राहुल गांधी
16-Jan-2022 6:01 PM
भाजपा की 'नफ़रत' भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को कहा है कि भाजपा की 'नफ़रत' भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है और यही 'नफ़रत' बेरोजगारी का भी कारण है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने शनिवार ट्विटर पर एक पोल पोस्ट किया था.

इसी पोल को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ''मैं भी यही मानता हूँ कि भाजपा की नफ़रत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है और ये नफ़रत ही बेरोज़गारी के लिए भी ज़िम्मेदार है. देसी और विदेशी उद्योग बिना सामाजिक शांति के नहीं चल सकते.''

राहुल गांधी ने इसी ट्वीट में आगे लिखा है, ''रोज़ अपने आस-पास बढ़ती इस नफ़रत को भाईचारे से हराएँगे- क्या आप मेरे साथ हैं?'' 

दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा सरकार की सबसे बड़ी कमी पूछते हुए एक ट्विटर पोल किया था.

इस पोल में राहुल गांधी ने चार विकल्प दिए थे- 'बेरोज़गारी', 'टैक्स वसूली', 'महंगाई', 'नफ़रत का माहौल'. (bbc.com)


अन्य पोस्ट